Sunday, October 17, 2010

14. धात्वर्थ (मगही-हिन्दी)

1.001 छक = रजना, भोजन कर तृप्त होना; नशे में धुत होना; अचम्भा में आना; धोखा खाना, ठगा जाना
1.002 ठक = ठगना, धोखा देना
1.003 डक = (कौआ का) बोलना 
1.004 ढक = ढँकना; छिपना; छिपाना
1.005 बक = बकबक करना, व्यर्थ की बात करना; (किसी का रहस्य) प्रकट करना, छिपाने योग्य तथ्य उगल देना
1.007 सक = सक्षम होना, समर्थ होना
1.008 छिक = छींकना
1.009 ठिक = ठेकना, तक पहुँचना
1.010 डिक = तक भर जाना, ठेकना
1.011 ढुक = घुसना; अन्दर आना; जेल में बन्द होना; कैद होना; दुक्का लगना
1.012 फुक = फूँकना
1.013 बुक = महीन चूर्ण करना, बुकनी करना या बनाना
1.014 भुक = भूँकना; एक ही बात बार-बार रटना या दुहराना
1.015 रुक = थमना, बन्द होना, ठहरना
1.016 छेक = घेरना; आच्छादित करना; फैलाना; रोकना; चूल्हा, कोठी, दीवार आदि का काम प्रारम्भ करना
1.017 ‍छेँक = घेरना; आच्छादित करना; फैलाना; रोकना; चूल्हा, कोठी, दीवार आदि का काम प्रारम्भ करना
1.018 टेक = रोकना, ठहराना, आगे नहीं बढ़ने देना; सहारे के लिए किसी वस्तु को शरीर से अड़ाना; सहारे के लिए किसी वस्तु को पकड़ना; ठेंघ, चाँड़ या धूनी आदि लगाना; हठ या जिद्द करना; चलती वस्तु को रोकना; झुकाना 
 ..... (निर्माणाधीन).....

No comments:

Post a Comment